गाजीपुर: विकास खण्ड सादात अंतर्गत ग्राम पंचायत शिशुआपार में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को शाशन के निर्देश पर ग्राम में चौपाल आयोजित थी जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के निवासियों को नहीं दी गई न ही मुनादी कराई गई चोरी छुपे बिना ग्राम प्रधान की मौजूदगी में जन चौपाल एक छोटे से कमरे में करा ली गई मजे की बात यह रही की सरकारी विभाग से आए कर्मचारियों से ही कमरा भरा था पुरे ग्राम वाशियों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं थी आलम यह था कि महिला प्रधान के कुर्सी पर एवं ग्राम विकास अधिकारी अमित यादव के बगल में ही अनाधिकृत व्यक्ति बैठा हुआ था इससे ग्राम वाशियों में काफ़ी आक्रोश ब्याप्त है एवं ग्राम वाशियों ने आरोप लगाया कि बिना किसी को सूचना दिए यह चौपाल नहीं होनी चाहिए सूचना होती तो सभी लोग चौपाल में हिस्सा लेते एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते , पंचायत भवन भी लगभग 4वर्षो में नहीं बन सका, अमृत सरोवर भी भ्रस्टाचार का भेंट चढ़ चूका है जिसमें बच्चे पक्की क्रिकेट पिच बनाकर क्रिकेट खेलते है एवं यह भी बताया कि सरकारी पोखरी को ब्यक्तिगत रास्ता बनवाने हेतू नरेगा से पैसा उतार लिया गया है, एक ही कार्य पर कई बार पैसा उतार लिया गया है जनसूचना अंतर्गत सूचना भी नहीं उपलब्ध कराई जा रही है l खण्ड विकास अधिकारी सादात से चौपाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैं चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहूँगा l ग्राम वाशियों ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है की शासन द्वारा ग्राम में मुनादी कराकर चौपाल लगवाएं जिससे की सभी ग्रामवाशी इसका लाभ उठाये l
शासन द्वारा लगाया जा रहा चौपाल, ग्रामीणों को नहीं थी सूचना,महिला प्रधान के कुर्सी पर अधिकारीयों के सामने बैठा प्रधान पति, आरक्षण एवं शासनादेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
