गाज़ीपुर: आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से चयनित 24 अभ्यर्थियों को सादात थानाध्यक्ष बागीस विक्रम सिंह नें शुक्रवार को थाने पर बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने 15 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाली नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराया। गौरतलब है कि सदात थाने के विभिन्न गांव से 22 पुरुष अभ्यर्थी और 2 महिला अभ्यर्थी का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी पद के लिए हुआ है। इन्हें रविवार को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होना है। थानाध्यक्ष ने उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर अनुशासित तरीके से बैठेंगे तथा व्यवस्था के अनुसार नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पर कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी अपने-अपने बसों में आकर बैठेंगे। थानाध्यक्ष नें पुरुष चयनित अभ्यर्थीयों को सफेद रंग का कैप पहनाया जबकि दोनों महिला अभ्यर्थी को महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने सफेद कैप पहनाया। थानाध्यक्ष ने सभी लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिया।
थाना सादात अंतर्गत 24 अभ्यर्थियों का आरक्षी पद पर चयन, 15 जून को लखनऊ में मिलेगा नियुक्ति पत्र
