गाजीपुर: बहादुरगंज के मशहूर तालीमी घराने से ताल्लुक रखने वाले नगर के वार्ड चार मोहल्ला पुरानीगंज के निवासी मरहूम अब्दुल मन्नान ऑडिटर के पोते रेहान फैजल पुत्र फजलुर्रहमान ने नीट परीक्षा 2025 क्वालीफाई करके परिवार के साथ-साथ अपने मोहल्ले का और कस्बे का नाम रोशन किया है। रेहान फजल कस्बे के बच्चों के लिए एक आदर्श बन गए जो इतनी कम उम्र में भी नीट क्वालीफाई किया।
ज्ञात हो कि रेहान फ़ज़ल ने 720 में 643 अंक प्राप्त किया है और उनकी आल इंडिया रैंक 25000 है रेहान फजल ने 2023 और 2024 की नेट परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी लेकिन उसमें नंबर कम था।
ज्ञात हो कि इनका पुरा परिवार शिक्षित और बहुत ही सभ्य है, अपने बेटे की सफलता पर इनके पिता इंजीनियर फजलुर्रहमान ने इसे अपने पिता मन्नान ऑडिटर की दुआओं और अपने भाई डॉक्टर सईदुर्रहमान के मार्गदर्शन तथा बेटे रेहान फजल की अथक मेहनत को करार दिया है और इनके बड़े अब्बू डॉक्टर हबीबुर्रहमान जो कि वर्तमान समय में लन्दन में में रहकर चिकित्सीय सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं उन्होंने रेहान फ़ज़ल की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही साथ बंधुता मंच बहादुरगंज के सदस्यों ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए रेहान फजल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस सफलता पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डॉक्टर सुधा त्रिपाठी, गुड्डू यादव, साजिद अली सिपाही, अख्तर हुसैन, अशोक राय, एडवोकेट जमाल अख्तर, गोपाल यादव, दिनेश राय, निरंजन शर्मा, अरविंद प्रजापति, मुजीब अंसारी, जयप्रकाश गुप्ता, अंसारी असलम शेख गोपीनाथ पीजी कॉलेज देवली के संरक्षक राकेश तिवारी, मुबारक अली खान, अरविन्द वर्मा, सलमान अली खान, श्याम बिहारी वर्मा, फैजान खान, कौशल तिवारी, जियाउर्रहमान अंसारी, मास्टर शमीम अहमद, मनोज तिवारी, वसीम अब्बासी, अंजर कमाल, राहुल तिवारी, शारिक़ खान जफर अकील इत्यादि लोगों ने बधाई दी हैं।