एस डी एम कासिमाबाद ने किया नगर का निरीक्षण,मानक के अनुरूप कार्य न होने पर दी जांच की चेतावनी


गाजीपुर: कस्बा के वार्ड संख्या चार भूमिहार टोली में प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष/ उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव ने जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश के क्रम मे वार्ड की व्यवस्था का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान धंसी सड़क और टूटी नाली में गंदगी को देखकर नाराजगी उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की, तथा उन्होंने अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव को निर्देशित करते हुए कहा कि धंसी हुई नाली और टूटी इंटरलॉकिंग की तत्काल मरम्मत कराई जाए। और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व बड़े-बड़े नालों की सफाई अच्छी तरह से हो जाए जिससे नाला जाम न हो सके। वार्ड के लोगो ने शिकायत की कि पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिलता है कारण जानकार उपजिलाधिकारी अचंभित हो गए, वार्ड चार के सभासद अजय राय ने बताया कि कमलेश मौर्या द्वारा पेयजल की सप्लाई से आर ओ प्लांट चलाया जा रहा हैं। स्थलीय निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी ने तत्काल बंद करने को कहा,लिपिक इकबाल खान को निर्देशित किया कि आज के पश्चात एफ आई आर दर्ज करवाना है। सभासद अजय राय ने शिकायत किया कि बाई पास रोड से बाजार जाने वाले सड़क पर एक माह पूर्व बना पुलिया के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक का ख्याल नहीं रखा गया फलस्वरूप सड़क के ऊपर बने नाले के साथ ही गिट्टी उखड़ रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की तथा अधिशासी अधिकारी को हिदायत दी कि संबंधित ठेकेदार से निर्माण कार्य को मानक अनुरूप कार्य कराया जाए तथा ठेकेदार के और अन्य निर्माण कार्यों की जांच कराया जाए एवं कार्यों में गड़बड़ी पाई जाने पर पंजीकरण निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव,लिपिक इकबाल अहमद खान, कुंवर अमरनाथ सिंह,जमशेद अंसारी, तशव्वर अली इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें