गाजीपुर:२१जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास के अवसर पर आम घाट गांधी पार्क गाजीपुर में योग शिक्षक श्री विजेंद्र कुशवाहा व योगा गुरु श्री राजन उर्फ़ राजेश जी प्रोटोकाल के अनुसार योगा अभ्यास कर रहे हैं जो 21 जून 2025 को योगा ग्रुप आमघाट गांधी पार्क व कायस्थ एकता फाउंडेशन गाजीपुर के तत्वाधान में संपन्न कराया जाएगा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी योगसाधकगण अपने इष्ट मित्र के साथ उपस्थिति दर्ज करावे अभ्यास में भास्तिक कपालभाति वह आसान प्राणायाम तथा सूक्ष्म व्यायाम आदि कराया जा रहा है जिसका स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री शिव शंकर सिंह जी अजय जी पारस जी धीरेंद्र राय जी ध्रुव नारायण जी महेश जी अरुण श्रीवतास्तव उर्फ चुननू जी शाश्वत सिंहजी छोटे लाल जी राम दरस जी राजेश जी तेजू जी योगेश जी आदि लोग उपस्थित थे तथा कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं।
योग दिवस के अवसर पर योग करने के लिए लोगो को प्रशिक्षण दे रहे योग अध्यापक
