गाजीपुर: अपने तीन दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान गाजीपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता पारसनाथ राय आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा से भेंट कर उनको जनपद की विभागीय जनसमस्याओं से अवगत कराकर जनहित में शीघ्र निस्तारित कराने का आग्रह किए। ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के संज्ञान में बिजली के जर्जर तारों को हटा कर आएदिन होने वाली दुर्घटना की रोकथाम, मीटर लगने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा बिल भुगतान के नाम पर ग्रामीणों से होने वाली अवैध वसूली रोकने तथा मनिहारी के प्रकरण का जिक्र किया। किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने तथा आम जनता को भीषण गर्मी से निजात दिलाने हेतु अवाध विद्युत आपूर्ति का आश्वासन ऊर्जा मंत्री द्वारा दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्मार्ट मीटरिंग एवम् विद्युत तंत्र के आधुनिकीकरण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में खुले तार के स्थान पर केबल लगाने की योजना क्रियान्वित हो रही है।पारसनाथ राय जनता के सुख दुख में भागीदारी के अलावा कामों के निस्तारण हेतु विभागीय मंत्रीगण से वार्ता कर निराकरण का सतत प्रयास करते रहते हैं। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ऊर्जा मंत्री से मिले पारसनाथ राय
