युवक ने धारदार चाकू लेकर बाजार में मचाया तांडव, मची अफरा तफरी ,पुलिस के पहुंचते ही हुआ फरार


गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई सतरामगंज बाजार में सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दोनों हाथों में मुर्गा काटने वाले धारदार चाकू लेकर बाजार में तांडव मचाना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को हाथ खाली लौटना पड़ा, क्योंकि आरोपी तब तक फरार हो चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग आठ बजे सतरामगंज बाजार में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक युवक अचानक दोनों हाथों में तेज धार वाले मुर्गा काटने वाले चाकू लेकर दौड़ने और उन्हें लहराने लगा। स्थानीय निवासी लोहा जायसवाल ने बताया कि वह बाइक से बाजार की ओर आ रहे थे, तभी राजू पुत्र रामाशीष कुशवाहा उर्फ हरि, निवासी सोहनी पट्टी, बक्सर (बिहार), ने चाकू से उनके गले पर वार करने का प्रयास किया। संयोगवश उनकी बाइक तेज हो गई और वह हमले से बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि युवक के हाथ में दोनों ओर चाकू देखकर लोग दहशत में आ गए और बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

घटना की सूचना तत्काल गहमर थाना, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और स्थानीय सेवराई पुलिस चौकी को दी गई। हालांकि, सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर तलाश भी की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

इस संदर्भ में थाना निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है । किसी के द्वारा तहरीर नहीं मिला है ।

स्थानीय निवासियों ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से बाजार में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की मांग की है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें