सीएचसी पर अब ऑपरेशन से भी होगा प्रसव, सरकारी अस्पतालों में मिलेगी मुफ्त सुविधा


गाजीपुर: सेवराई में गरीब और जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं के लिए अब राहत भरी खबर है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भदौरा पर अब ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे अब महिलाओं को प्रसव के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें सरकारी अस्पतालों में ही निशुल्क व सुरक्षित प्रसव सुविधा मिल सकेगी।
मंगलवार को सीएचसी भदौरा परिसर में यूपीटीएसयू के मंडल प्रभारी डा0 मनोज कुमार की देखरेख में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) तथा आशा कार्यकर्ता शामिल हुई। बैठक का उद्देश्य फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) को पूरी तरह से सक्रिय करना और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तक सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से पहुँचाना था।
बैठक में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रसव की स्थिति में गर्भवती महिलाओं को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। खासकर जटिल या जोखिमपूर्ण मामलों में उन्हें जिला महिला अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाए, ताकि हर हाल में मुफ्त और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित हो सके।
सीएचसी भदौरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी धनंजय आनन्द ने जानकारी दी कि अब अस्पताल में ऑपरेशन से डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। प्रसव संबंधी किसी भी आपात स्थिति में पूरी तैयारी और संसाधनों के साथ अस्पताल काम करेगा।
सभी आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को यह भी निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इस बारे में महिलाओं को जागरूक करें और जरूरतमंदों को समय रहते अस्पताल तक लाएं।
यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे मातृ मृत्यु दर में भी कमी आने की उम्मीद है।
इस मौके पर डा0 आशीष राय(निश्चेतक),डा0 अंगद यादव(सर्जन),सोनू यादव(एआरओ),संजय यादव(बीपीएम) सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम व आशा उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें