रूद्र महायज्ञ के लिए निकाली गयी भव्य कलश यात्रा


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के अराजी बुढ़ैला पांडेय का पूरा (अमरूपुर) में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ के लिए मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ महिलाएं व कन्याएं लाल पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर जल भरने योगीबीर गंगा घाट पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिला और पुरुष हर हर महादेव एवं जय श्री राम का जयघोष करते चल रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। ज्ञात हो कि क्षेत्र के अराजी बुढ़ैला पांडेय का पूरा (अमरुपुर) में 10 से 18 जून तक नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। मंगलवार को सुबह आठ बजे से हाथी, घोड़ा और बैंड बाजा के साथ कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। विभिन्न मार्गों से होते हुए वह लगभग 12 किमी दूर योगी वीर गंगा घाट पहुंची और कलश में पवित्र गंगाजल भरकर पुनः यज्ञ मंडप स्थल पर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के विधि विधान से पूजन के बाद कलश को यज्ञ मंडप पर स्थापित किया गया ।कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां और पुरुष भी शामिल रहे। हर हर महादेव, जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। इस मौके पर यज्ञ कर्ता बाबा विष्णु दास जी महाराज ने बताया कि नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन सुंदर बाबा जी महाराज के द्वारा सायं 6 बजे से 8 बजे तक प्रवचन किया जाएगा। वहीं 12 जून से प्रतिदिन शाम को 8 बजे वृंदावन से आई रासलीला का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ के समापन पर पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन आगामी 18 जून को किया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें