गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर गांव में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क कुछ ही महीनों में टूटने लगी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई और भुगतान पूरा कर लिया गया, जबकि काम अभी अधूरा है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाया है और कहा है कि विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए।
ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए।