कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही बुजुर्ग निवासी लखनऊ में रह कर पढ़ाई कर रहे एक नव युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई।मौत का कारण फंदे से लटकना बताया जा रहा है।सूचना पर परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो चुके है।
उक्त गांव निवासी महेंद्र कुशवाहा का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस लखनऊ में रह कर एमबीए की पढ़ाई के साथ साथ कोई छोटा मोटा जॉब भी करता था।शनिवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि फंदे से लटकने के कारण उसकी मौत हो चुकी है।सूचना मिलते ही परिजन लखनऊ के लुए रवाना हो गए।फिरहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव उसके पैतृक निवास नही पहुचा था।