गाजीपुर: उच्च न्यायालय के निर्देश एवं तहसीलदार न्यायिक के आदेश के बाद क्षेत्र पंचायत के जसदेवपुर पंचायत में आराजी संख्या 157 सुरक्षित सावऀजनिक गड़ही पर अवैध अतिक्रमण पर शनिवार को आखिरकार प़शासन का बुल्डोजर चला । शनिवार को अपराह्न नायब तहसीलदार भगवान पांडेय के नेतृत्व में कानूनगो एवं राजस्व टीम अपराह्न पुलिस बल के साथ जसदेवपुर पहुंची। ज्ञात हो कि जसदेवपुर पंचायत में वर्तमान प़धान एवं अन्य दबंग समर्थकों ने सावऀजनिक गड़ही एवं खलिहान पर कुछ दबंगों ने पक्का निर्माण कर लिया था। जिस पर इसी गांव के ही अजय राय ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल किया था। उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद तहसील प्रशासन अतिक्रमण हटाने में हीलाहवाली कर रहा था। जिसके संबंध में याची ने पुनः उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना के बाद सिविल कंन्टेंन्ट दाखिल किया था। जिसमें एसिस्टेंट कलेक्टर से जबाब तलब किया है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने धारा 67 (1) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 118 वाद नियोजित किया गया था। जिसमें न्यायिक तहसीलदार ने गांव सभा की भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्णय दिया था। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि आराजी संख्या 157 से अतिक्रमण हटवाया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य सुरक्षित भूमि से भी अतिक्रमण शीघ्र हटाया जाएगा। इस मौके पर राजस्व एवं पुलिस बल की मौजूदगी में सावऀजनिक गड़ही पर अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस मौके पर थाने के एस आई दयाशंकर सिंह सदल- बल मौजूद रहे।
तहसील प्रशासन ने जसदेवपुर पंचायत में सार्वजनिक गड़ही से अतिक्रमण हटवाया
