गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा ग्राम पंचायत सम्मिलित पुरवा तेतरियां में मे सायं हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन बांसवारी जलकर खाक हो गई। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि तेतरिया पुरवे में अज्ञात कारणों से सायं लगभग तीन बजे गांव से सटे बांसवारी में आग पकड़ लिया। जिससे निकली चिंगारी रिहायशी बस्ती तक जाते देख आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि जान माल की कोई छति नहीं हुई। लेकिन इस घटना में आधा दर्जन बांसवारी जलकर खाक हो गई।
अगलगी की घटना में आधा दर्जन बांसवारी जलकर खाक
