अहिल्याबाई की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन


 गाज़ीपुर:बहादुरगंज कस्बा क्षेत्र में शुक्रवार के दिन देर शाम नगर पंचायत की तरफ से कंपोजिट विद्यालय के कन्या पाठशाला के प्रांगण में अहिल्या बाई होलकर का 300 वा जयंती मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपीनाथ पीजी कॉलेज देवली, सलामतपुर की प्राचार्या डॉक्टर सुधा त्रिपाठी ने अहिल्याबाई होलकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साधारण परिवार में जन्मी नारी ने अपने देश में नारी शक्ति की एक मिसाल है जिसको भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने हर समाज के लिए सेवा किया व नारी सशक्तिकरण के लिए अपने देश में एक पहचान बनाएं जिससे सभी नारियों को उनसे सीख सीख लेनी चाहिए है व शिक्षा का असली मतलब संस्कार होता है शिक्षा एक ऐसी चीज है जिससे मान सम्मान व किसी क्षेत्र में एक‌ पहचान प्राप्त कर सकते हैं। वही वही अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों को कीट देकर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर अरविंद प्रजापति, गिरीश चंद्र निरंजन, धनंजय कुमार, हरिशंकर राय, श्याम बिहारी वर्मा, भाजपा के पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, नीतीश उपाध्याय, मनोज खरवार, गोलू वर्मा, संतोष जायसवाल, रामायन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें