गाजीपुर: नंदगंज के स्थानीय बाजार के शादियाबाद मोड़ के आगे विद्युत उपकेंद्र के सामने एक सूखा पेड़ है ,जो विद्युत विभाग के पोल से लगा हुआ है जिसे मुहल्लेवासी ने वन विभाग के लोगो को सूचित किया कि उसे काट दिया जाए।लेकिन वन विभाग की उदासीनता के कारण कई महीने से उसी तरह पड़ा हुआ है कभी भी गिर सकता है।मुहल्ले में स्थित दुकानदारों और उधर से आने जाने वाले राहगीरो को हमेशा भय बना रहता है कहीं गिर न जाए। मुहल्लेवासियों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि अविलंब उक्त सूखे पेड़ को कटवाया जाय।
वन विभाग की द्वारा सूखा पेड़ न काटने से कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका
