गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यलयों को मर्ज/बन्द करने का निर्णय लिया है जिसका परिषदीय शिक्षक पुरजोर विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया । उसी क्रम में बड़ी संख्या में आज शिक्षक गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी व मुहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी के आवास फाटक पर पहुँचे। जहां जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश, राजीव ओझा, भाँवरकोल राजेश सिंह यादव, मुहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर यादव इत्यादि के साथ सैकड़ो शिक्षकों न विद्यालय बन्द करने के विरोध में दोनों जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया। शिक्षकों का कहना है कि भाँवरकोल ब्लॉक में लगभग 27 विद्यालय, मुहम्मदाबाद ब्लॉक में लगभग 50 विद्यालय इसी प्रकार पूरे जनपद में लगभग 469 विद्यालय मर्ज/ बन्द होने वाले हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि विद्यालय बन्द होने से गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा बाधित होगी जिसका समाज व देश पर विपरित असर पड़ेगा। इस मौके पर जुबेर अन्सारी, दिनेश सिंह यादव, अजहर अली मोबीन, मु. आलिम हुसैन, अब्दुल बारी, रत्नाकर द्विवेदी, चन्द्रमोहन पाण्डेय, रमाशंकर यादव, अम्बिका राम, तुलसी प्रसाद, मनोज कुमार, विश्वामित्र गुप्ता, अरविन्द, मालिक अहमद, अमन, त्रिपुरारी, गौरव, प्रह्लाद इत्यादि के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
स्कूल मर्जर के खिलाफ शिक्षकों ने दिया, विधायक एवं सांसद अफजाल अंसारी को सौंपा ज्ञापन
