गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत दिलदारनगर में जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी पहल की है। नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने नगरीय सीवेज एवं जल निकासी योजना के तहत 1 करोड़ 98 लाख रुपये की मंजूरी दी है।मुख्य कार्य:नाला निर्माण और जल निकासी
इस योजना के तहत बड़ी नहर से वायरलेस मोड तक ड्रेन में नाला जोड़ा जाएगा और नगर की मुख्य सड़क को आरसीसी बनाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।नवोदय योजना के तहत नगर को 1.02 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मिली है, जिससे नगर पंचायत कार्यालय के ऊपर कम्युनिटी सेंटर, लाइब्रेरी और फूड हब का निर्माण होगा।
नगर पंचायत के बाहर 16 कटरे बनेंगे, जिससे नगर की आय में वृद्धि होगी।
सुरक्षा व्यवस्था में सुधार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।
नगरवासियों के लिए बड़ी राहत
नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने बताया कि धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे नगरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी और नगर की सुविधाओं में भी सुधार होगा।