कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी गांव में चकरोड पर हुए अतिक्रमण को हटवाने गए राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण कारियो द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस पीड़ित हल्का लेखपाल की तहरीर के आधार पर आरोपियों के ऊपर सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाई मर जुटी हुई है।
उक्त गांव के एक चकरोड पर गांव के ही कुछ लोग गन्ने का सूखा पत्ता व अन्य तमाम सामग्री रख कर अतिक्रमण कर लिये है।जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।उक्त समस्या से परेशान गांव के कुछ लोग मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र सौप अतिक्रमण हटवाने की मांग की। जिसपर हल्का लेखपाल को अतिक्रमण हटवाने के लिए निर्देशित किया।इसी कड़ी में बुद्धवार को हल्का लेखपाल राजस्व टीम के साथ गांव पहुच अतिक्रमण हटवाने की प्रक्रिया सुरु ही किये थे कि अतिक्रमणकारियों ने विवाद सुरु कर दिया।विवाद देखते हुए राजस्व टीम बिना अतिक्रमण हटवाए बगैर वापस लौट रही थी कि इसी बीच कुछ मनबढो ने लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार सुरु कर दिया।लेखपाल किसी तरह उनसे बचकर वहां से वापस हुए।पीड़ित लेखपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर घटना से सम्बंधित तीन आरोपी नेमदार मंसूरी,सेराज अंसारी तथा रामजीत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घटना से सम्बंधित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।