विधायक निधि से मिला था 25 लाख लेकिन अब तक नहीं लगा आक्सीजन प्लांट, आवंटित भूमि पर खड़े हो रहे वाहन


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन प्लांट की कमी चिंता का विषय बन गई है।

कोरोना काल में तत्कालीन विधायक सुनीता सिंह ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 25 लाख रुपये दिए थे।

स्वास्थ्य केंद्र में कोविड मरीजों के लिए पुरुष और महिला वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था की गई है। विभाग ने करोड़ों रुपए की लागत से दो मंजिला कोविड वार्ड भवन का निर्माण भी करवाया है।

लेकिन ऑक्सीजन प्लांट के लिए केवल एक टिन शेड का निर्माण हुआ। अब वह जगह कर्मचारियों की वाहन पार्किंग के लिए इस्तेमाल हो रही है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, कोरोना पीड़ित मरीजों को लाभ देने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना था। विधायक निधि के पैसों का क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। विभाग में चर्चा है कि कमीशन के चक्कर में प्लांट अब तक नहीं लग सका।
बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है। ऑक्सीजन प्लांट के अभाव में कोविड संक्रमण के दौरान मरीजों की जान बचाने में गंभीर चुनौतियां आ सकती हैं।

 

 

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें