प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं जनता भारत को बनाएं विश्व गुरु : पारस नाथ राय


गाज़ीपुर: शनिवार को डा. भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज, बैरख (टांडा )सादात के सभागार मे भारतीय जनता पार्टी सादात उत्तरी द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा एवं मण्डल मे नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

भारतीय जनता पार्टी के सादात उत्तरी मण्डल द्वारा मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह (सिंटू )की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ
विकसित भारत संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के रुप में श्री पारस नाथ राय (वरिष्ठ भाजपा नेता गाज़ीपुर ) और विशिष्ट अतिथि में शिवपुजन राम (पूर्व विधायक चंदौली ) और मुख्य वक्ता मे जीतेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता ) उपस्थित रहे।

इन सभी लोगो ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि और स्वर्णिम काल बन रहा है। बीते 11 वर्षों की यात्रा मोदी ने अकेले नहीं बल्कि खुद को तपाकर 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम त्याग और सपनों को परवान देते हुए की है।
मोदी जी की सरकार का कालखंड भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नीव रखने का कार्यकाल है। पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने के अमृतकाल की शुरुआत की गई है। 2014 से पहले हमारी सोच थी कि काम कैसे होगा, यह नहीं हो पाएगा, यह हो नहीं सकता, जबकि आज की सोच है, यह होगा, और जरूर होगा, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी सरकार देश की राजनीति में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस लेकर आई है। 2014 से पहले भारत में भ्रष्टाचार घोटालो और तुष्टिकरण की बात सामने आती थी, लेकिन अब विकास, आविष्कार और नवाचार की बातें हो रही हैं। पहले हम आयात पर आश्रित थे। आज मेक इन इंडिया की ताकत से निर्यात में लीड कर रहे हैं। पहले आतंकी घटनाओं पर केवल जाँच के नाम पर कोरम पूरा होता था एवं आज की सरकार तुरंत सर्जिकल स्ट्राइक तथा एयर स्ट्राइक करके सशक्त भारत का सन्देश विश्व को देती है l
मुख्य अथिति पारस नाथ राय ने मोदी सरकार के 11वर्ष के अंदर जारी जनहित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज भारत का विश्व में मान बढ़ा है एवं आव्हान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं देश की जनता भारत को विश्वगुरु वनाएं जिससे की विकसित भारत का सपना वर्ष 2045 में पूर्ण हो सके l

इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद में विमान हादसे दुर्घटना में मारे गए मृतक आत्माओं के प्रति 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

कार्यक्रम में सचिन सोनकर, यशवंत वर्मा, वरिष्ठ नेता नरेन्द्र पाल सिंह, प्रद्युम्न राय, अशोक पाण्डेय,सूर्यदेव राय सहित देवतुल्य प्रबुद्धजनों व गणमान्यों लोगों की उपस्थिति रही । अंत में मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह (सिंटू )ने आभार ब्यक्त करते हुए सभा के समापन की घोषणा की

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें