समाजसेवी रामबचन राय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि 


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के कनुवान गांव निवासी समाजसेवी एवं किसान स्व0 रामबचन राय की द्वितीय पुण्यतिथि शनिवार को सादगी पूर्ण मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों व ग्रामवासियों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलिअर्पित की। तथा 24 घंटा हरि कीर्तन, हवन, यज्ञ, भंडारा के साथ किया गया। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामबचन राय समाजसेवा के प्रति समर्पित और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका व्यवहार सबको जोड़ने वाला था और यही कारण रहा कि समाज के सभी वर्गों में वे समान रूप से लोकप्रिय थे।वक्ताओं ने यह भी कहा कि वे हमेशा समाजहित की बात करते थे और कभी भी किसी प्रकार के भेदभाव में विश्वास नहीं रखते थे। उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा की और आज भी उनके आदर्श लोगों को प्रेरित करते हैं। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि समाजसेवी स्व. राय के बताए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता और सेवा भावना को बढ़ावा दें। इस मौके पर उनके पुत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शुभ्रांश कुमार राय ऊर्फ मनोज राय ने कहा कि पिताजी के विचार तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का अनुसरण करके जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। इस मौके पर आचार्य पंडित सुरेश पाण्डेय, कोमल पाण्डेय, फूलन राय, बंशीधर राय, अनिल राय,सुनील राय, अश्विनी राय, सर्वोच्च राय, विश्वेश राय,रामाशीष राय, राघवशरण राय ऊर्फ बबन राय, विनोद राय, अंगद राय ,चंदन राय, रमाकांत राय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यासागर राय तथा संचालन सुरेश राय ने किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें