श्री शिव झारखंडी शिव कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए हुआ रवाना, हर हर महादेव के जय घोष से भक्तिमय हुआ वातावरण
पवन उपाध्याय, दोहरीघाट (मऊ)। ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा स्थित रामलीला मैदान से श्री शिव झारखंडी बाबा कांवरिया संघ का जत्था विधिवत पूजा-अर्चना के साथ बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। यात्रा से पूर्व सभी शिवभक्तों ने झारखंडी बाबा शिव मंदिर, रामशाला शिव मंदिर और हनुमानगढ़ी पंचमुखी शिव मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद भक्ति भाव से झूमते हुए और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के साथ जत्था पीकअप गाड़ियों से देवघर के लिए रवाना हुए।
श्रावण मास की आस्था और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस पावन यात्रा में भक्त सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल उठाकर झारखंड स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे। भक्त आकाश गुप्ता उर्फ शुभम ने बताया कि इसके बाद श्रद्धालु बासुकीनाथ, राजगीर, माँ विन्ध्यवासिनी धाम और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के भी दर्शन कर पुनः घर लौटेंगे।
इस अवसर पर श्रद्धालु आकाश गुप्ता उर्फ शुभम ने बताया कि हर वर्ष आदिदेव महादेव के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। भोलेनाथ से अपने परिवार की सुख-समृद्धि के साथ ही क्षेत्र, राज्य व देश की शांति, विकास और खुशहाली की प्रार्थना करते हैं।”
वहीं भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भांगड़ा की धुन पर झूमते-गाते श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। इस पावन यात्रा में दुर्ग विजय मौर्य नारद मौर्य श्रीमुनि मौर्य राकेश मोदनवाल ओम नारायण गुप्ता गिरीश गोंड सुनील गुप्ता सुजल मौर्य रितेश गुप्ता समेत दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए।
Edited by Umashankar

