गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर बारा के बीच फिरोजपुर को जोड़ने वाली पीपा पुल 15 जून से आवागमन के लिए पूरी तरह से रोक दिया जॉयेगा। बाढ़ को देखते हुए निर्धारित समय 15 जून से 15 अक्टूबर तक पीपा पुल बंद रहेगी। ज्ञात हो कि सेवराई तहसील क्षेत्र के अलावा बिहार के कई जनपदों से लोग,व्यापारी आदि मुहम्दाबाद तहसील क्षेत्र एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए इस पुल का सहारा लेते है। पुल के बंद होने से इनको अब 40 किमी घूम कर उस पार जाना होगा। बता दे कि बारिश शुरू होते ही गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना को देखते हुए पुल को खोल दिया जाता है। अब आवागमन करने वाले लोगो को नाव के सहारे नदी पार करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में तत्कालीन विधायक सुनीता सिंह के पहल पर गहमर बारा के मध्य गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया। गंगा नदी पर बने इस पीपा पुल के निर्माण होने से सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित मुहम्दाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गावों सहित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की दूरी भी कम हो जाती है। पीपा पुल के निर्माण से गंगा किनारे बसे गांव के किसानों द्वारा गंगा के उस पार बाढ़ क्षेत्र में स्थित खेत में फ़सल का उत्पादन करने में किसानो को सुविधा मिलती है।
15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहेगा ग़हमर बारा फिरोजपुर पीपा पुल
