पड़ोसियों पर खड़ंजा उखाड़ने व मारपीट का लगाया आरोप


 

 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजूरिया निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसियों द्वारा उनके घर के सामने लगे खड़जा को उजाड़ने व मना करने पर घर मे घुस कर मारपीट,गाली गलौज तथा जान माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दे कार्यवाई की मांग की है।
पीड़ित धर्मेंद्र चौबे ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि पड़ोसी उनके घर आने जाने वाले मार्ग का खड़जा उजाड़ रहे थे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे सभी गोलमन्द हो कर लाठी डंडे व धारदार हथियार को लहराते हुए उनके घर मे घुस कर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिए वह किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाया उक्त कृत्य में पड़ोसियों का एक रिश्तेदार भी सम्मलित रहा साथ वे सभी जाते जाते जानमाल की धमकी भी दिये।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर न्यायोचित कार्यवाई की जाएगी।

*थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग*

पीड़ित ने थानाध्यक्ष से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। अगर पीड़ित की माने तो पुलिस उक्त से जबरिया तहरीर बदलवाने का दबाव बना रही है अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें