बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगीया थाना क्षेत्र के नौरंगीय आईटीआई चौराहे के समीप पडरौना पनियहवा हाइवे पर बोलेरो व बाइक की भिड़न्त में घायल एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पतला में मौत हो गई जबकि दूसरे घायल का इलाज जारी है।सूचना पर पहुची पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है जबकि बोलेरो चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़ फरार बताया जा रहा है।

खजुरिया निवासी दिलीप व अजय बाइक से पनियहवा के तरफ जा रहे थे कि उक्त स्थान के समीप बिपरीत दिशा से आरही तेज गति की अनियंत्रित बोलेरो से उजकी जबरजस्त भिड़न्त हो गई जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और उक्त दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा बोलेरो चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़ फरार हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस घायलों के परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ इलाज के दौरान दिलीप उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई जबकि अजय का इलाह जारी है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है नम्बर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है तथा अन्य कार्यवाई की जा रही है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें