मंगल हॉस्पिटल मे मंगलवार को महिला का इलाज के दौरान मौत


महिला के मौत के बाद परिजनों ने जम कर काटा हंगामा

हॉस्पिटल के डाक्टर व स्टाप मौके से ताला बंद कर हुए फरार

थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने पर एक घंटे बाद जाम हुआ समाप्त

 

कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा कला मे संचालित अपंजीकृत हास्पीटल में मंगलवार सुबह गर्भपात के दौरान नस कटने से ब्लीडिंग होने के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।घटना के बाद गर्भपात करने वाली डाक्टर, स्टाफ मौके से से ताला बंद कर भाग खड़ा हुआ।शव लाकर परिजनों ने हास्पिटल के सामने सड़क जाम कर दिया।थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने पर जाम एक घंटे बाद समाप्त हुआ।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा कला गांव मे संचालित मंगलम् हास्पिटल बिना पंजीकृत का संचालित होता है।जहां पर सोमवार शाम को महराजगंज जनपद के बसडीला गांव निवासनी चार माह की गर्भवती 28 वर्ष प्रतीमा यादव अपनी परिजनों के साथ इलाज के लिए पहुची थी। आरोप है कि अपंजीकृत हास्पिटल में महिला को देखने के बाद गर्भपात कराने की सलाह दी। गर्भपात कराये जाने के दौरान महिला की कोई नस कट गई। उससे महिला की स्थिति बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई।मंगलवार को मृतका के परिजनों ने अपंजीकृत हास्पीटल पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ते देख हास्पिटल संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गया।उसके बाद हास्पीटल के प्राइवेट लोगो द्वारा महिला जिंदा बताते हुए इलाज के लिए
जिला अस्पताल ले गए और पोस्टमार्टम हाउस पर छोडकर फरार हो गए।जहां से शव को परिजन लेकर उक्त हास्पीटल पर पहुच गए और उसके सामने सड़क को जाम करते हुए संबंधित दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे।एक घंटे बाद पहुचे थानाध्यक्ष दीपक सिंह परिजनों को समझाबुझाकर जाम को समाप्त कराया।मृतका के पति जितेंद्र एक माह से विदेश हैं और उनकी दो मासूम बच्चियां हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि सड़क जाम को समाप्त कर दिया गया है परिजनों द्वारा दी गई तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें