सायकिल से गिरने के कारण 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत


अनिल् कुमार राय

 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित किसान इंटर कालेज के समीप पडरौना पनियहवा मार्ग पर साइकिल से गिरने के कारण एक 62 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसके परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए शव को पीएम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
मंगलबार दोपहर को एक 62 बर्षीय बुजुर्ग साइकिल से कोटवा के तरफ से पडरौना के तरफ जा रहा था कि उक्त स्थान के समीप आकस्मिक वह साइकिल से गिर गया।मौके पर मौजूद आस पास के लोग उसे उठा कर पेड़ की छांव में ले गए इसीबीच किसी ने घटना से पुलिस को अवगत कराया।सूचना पर पहुची पुलिस ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सिंघासन पुत्र चौधुर निवासी मिल्की थाना रविन्दरनगर धुस के रूप में हुई है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के पश्चात शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।प्रथम दृश्यता मौत का कारण हिट स्टोक लग रहा है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण का पता चलेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें