लीलाधर छपरा गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा


 

कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लीलाधर छपरा गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक संदिग्ध परिस्थियों में गांव के एक व्यक्ति के घर मे घुस गया। युवक की गतिविधियों पर संदेह होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सौप दिया।पुलिसिया पूछताछ में उक्त युवक अर्द्धविक्षिप्त पाया गया जिसे पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

उक्त गांव में मंगलवार तीन बजे के करीब एक संदिग्ध युवक गांव में घूमते हुए एक ब्यक्ति के घर मे घुस गया।घर के लोगो को इसकी भनक लगते ही वे शोर मचाते हुए उसे पकड़ लिए शोर सुन तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुच गये और उससे पूछताछ करने लगे।इसी बीच गांव के चौकीदार और ग्रामीणों ने उक्त युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।पुलिस के पूछताछ के दौरान युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई। पुलिस के अनुसार वह अर्द्धविक्षिप्त अवस्था में था और अपना नाम-पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा था।बाद में काफी प्रयास के बाद युवक के परिजनों का पता लगाया गया, जिन्हें बुलाकर युवक को सकुशल उन्हे सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सतर्कता की सराहना की और अपील की कि इस प्रकार की स्थिति में किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
इस घटना से गांव में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन स्थिति अब सामान्य है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पकड़ा गया युवक अर्द्धविक्षिप्त था।जिसे थाना क्षेत्र के अन्य कई जगहों पर देखे जाने की सूचना मिली थी।फिरहाल उसे उसके परिजनों को सकुशल सुपर्द कर दिया गया है तथा उन्हें हिदायत भी दी गई है कि वे उसका ध्यान रखे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें