अज्ञात कारणों से लगी आग मे रुपया सहित रिहायसी घर,घर गृहस्ती का समान जल कर खाक


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के चखनी पूरन छपरा टोला परसुराम छपरा में शुक्रवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में रामअशीष यादव का रिहायसी घर ,घर गृहस्ती के समान सहित जलकर खाक हो गया इतना ही नही उक्त आगजनी में उसकी बेटी की शादी में सट्टा का बकाया देने हेतु रखा एक लाख रुपया भी आग की भेंट चढ़ गया।सूचना पर पहुची राजस्व विभाग की टीम क्षति आकलन में जुटी हुई है।
उक्त गांव निवासी रामअशीष के पुत्री की शादी गत 4 जून को थी 5 जून को उसकी बिदाई हुई।शादी से निपटने के पश्चात 6 जून की रात को थके हारे घर के सभी सदस्य भोजन के उपरांत सो गए इसी बीच अज्ञात कारण से आग लग गई।घर के सदस्य जबतक कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में लेते हुए घर गृहस्ती के समान व नगदी एक लाख रुपया जो उसकी बेटी के शादी में हुए सट्टा को देने के लिए रखा गया था जला कर खाक कर दिया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।फिरहाल एक बेटी की शादी से दवे उक्त परिवार का हुई आगजनी ने पूरी तरह कमर तोड़ कर रख दिया है।उनके सामने सर छुपाने तक का संकट उतपन्न हो गया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें