बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश जाने पर दिया गया सुझाव


खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई जरूरी — राजेश राव

 

कुशीनगर ।हाटा बिकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय तमासपुर में सोमवार को ग्रीष्मकालीन के पच्चीस दिन के अवकाश पर जा रहे बच्चों को एक कार्यक्रम आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया और उनको छुट्टी के दौरान खेलने के साथ साथ पढ़ने पर बल दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा टेकुआटार मण्डल अध्यक्ष राजेश राव रहे उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
दूसरी तरफ कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिनके माता-पिता दोनों ही बहुत व्यस्त रहते है और उनके पास अपने बच्चों के लिए बिल्कुल वक्त नहीं होता। इसलिए वे अपने बच्चों को भी कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रखते है। ऐसे बच्चों के घर में सख्त अनुशासन और बिलकुल बंधी हुई दिनचर्या होती है, जिससे उन बच्चों के लिए छुट्िटयों और सामान्य दिनों में कोई फर्क नहीं रह जाता। उन्हे अपनी इस उबाऊ दिनचर्या से बोरियत होने लगते है। कार्यक्रम को शिक्षक बिपिन सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ अभिभावक ऐसे होते है जो इन छुट्टियों को सही तरीके से उपयोगी बनाना चाहते है। वे चाहते हैं कि बच्चों की छुट्टियां आने से पहले वे उनके लिए कुछ ऐसी योजना बनाकर चलें, जिससे उनके व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ उनके अवकाश का भी सही इस्तेमाल हो। इस दौरान बच्चों को फल मिष्ठान वितरण किया गया और सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता दुर्गेश जयसवाल मंजित सिंह मिंटू गिरि मंजित प्रजापति आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें