किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार में राजमाता अहिल्याबाई होलकर का मनाया गया जन्मदिवस


 

 

कुशीनगर । किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर में राजमाता अहिल्याबाई होलकर का जन्मदिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राजमाता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूप दीप जलाकर किया गया।तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा पिपरा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष दिनेश राय का स्वागत हिन्दी शिक्षक डॉ विष्णु प्रताप चौबे द्वारा किया गया।उद्बोधन के क्रम में हिंदी प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी और अपने सादगी और मेधा के बल पर इंदौर का सत्ता संभाला और अपने प्रजा जनों को सदैव अपने पुत्रों की भांति प्रेम करती थीं।जीव विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि अहिल्या बाईं होलकर भगवान शिव की परम भक्त थी और सनातन संस्कृति की सुरक्षा के दृष्टि से विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का कार्य किया और अपने सभी कार्यों को भगवान शिव को समर्पित कर देती थीं।प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में बताया कि अहिल्या बाईं होलकर का प्रदुर्भाव उस समय हुआ था जब चारों तरफ लुट पाट आतंक मचा हुआ था और भूत ही कम समय में राजगद्दी संभाल कर विकट परिस्थितियों में अपने साम्राज्य और संस्कृति को बचाने का कार्य किया । खंडेराव जी के मृत्यु के पश्चात जहां सभी महिलाएं सती हो जाती वहीं राजमाता ने राजधर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें