कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामनगर मिश्रौली गांव में गत दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में पुलिस पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के ऊपर सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
रामनगर मिश्रौली निवासी पीड़िता खुशबुन नेशा ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका उसके पटीदारों से जमीनी विवाद चल रहा है इसी कड़ी में गत 3 जून को दोपहर 3 बजे के करीब उसके पड़ोसी गाली गुप्ता देते हुए उसके दरवाजे पर पहुचे तथा जब उसके सास ने उन सब का बिरोध किया तो उक्त सभी उन्हे मारने पीटने लगे उनसे बचने के लिए उसकी सास घर मे भागी तो उक्त सभी घर मे घुसकर उन्हें लाठी डंडे तथा हसुआ से मारने लगे उसकी दो ननद जब सास को बचाने गई तो उक्त सभी ननदो को भी मारे इसी बीच उनमे से एक ने रॉड से उसके सास के सिर पर मार दिया जिससे उनका सर फुट गया और वे मौके पर बेहोस हो गई जाते जाते उक्त सभी घर का सामान भी तोड़ दिए।ततपश्चात घायल सास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोटवा ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उनकी स्थिति में कुछ सुधार के बाद वह नेबुआ नौरंगिया पुलिस को घटना से अवगत कराया।उक्त प्रकरण में पुलिस आरोपियों के ऊपर सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।

