प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


Oplus_131072

-चिकित्सक एवं स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही पर जताया रोष

कुशीनगर।
बीते 22 मई को सीएचसी तमकुही में प्रसव के बाद हुई प्रसूता की मौत को लेकर परिजनों द्वारा चिकित्सक एवं स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा निलंबन आदि की कार्यवाही के लिये लगातार प्रशासन पर दबाब बनाने हेतु धरना एवं रैली आदि किया जा रहा है। जिसको लेकर जनपद के सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी आक्रोशित है तथा इस कृत्य को लेकर वे भी आंदोलन करने के मूड में दिख रहे है।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्रांतीय चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी एवं सचिव डॉ उमाशंकर नायक की अगुवाई में जनपद के सभी सीएचसी के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को ज्ञापन देकर अपना रोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि तमकुही में हुई घटना को लेकर परिजनों एवं कुछ राजनैतिक दलों द्वारा जो कृत्य किया जा रहा है उसे लेकर पूरे जनपद के सरकारी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी भयभीत एवं आक्रोशित है। चिकित्सको ने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर उपचार करने का प्रयास किया जाता है और पूरी कोशिश की जाती है कि किसी भी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। डीएम से चिकित्सको ने कहा कि परिजनों द्वारा लगातार दबाव बनाने तथा रैली आदि करने से जनपद के सभी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स एवं एएनएम में भी भय का माहौल बना हुआ है उनका भी कहना है कि हम सब अपनी जान जोखिम में डालकर मरीज़ों की सेवा कर रही है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना होने पर यदि परिजनों द्वारा ऐसा कृत्य किया जायेगा तो फिर हम कैसे कार्य करेंगे।
प्रांतीय चिकित्सा संघ के चिकित्सकों ने डीएम से मार्गदर्शन मांगते हुये अनुरोध किया कि उक्त मामले को यथाशीघ्र पटाक्षेप कराये अन्यथा की दशा में हम सभी भी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वाले में डॉ सूर्यभान कुशवाहा,डॉ राजेश मद्देशिया,डॉ अमित गुप्ता,डॉ अमित राय,डॉ जीशान अली,डॉ सन्दीप,डॉ रजनीश श्रीवास्तव,डॉ पीएन गुप्ता,डॉ शेष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें