गाज़ीपुर: सादात थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़नपुर निवासी प्रेम प्रकाश राय की हत्या के बीस दिन बाद आखिरकार पुलिस ने हत्यारोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि सादात थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव में 15/16 मई की रात अपने घर के बाहर सो रहे 60 वर्षीय किसान प्रेम प्रकाश राय पुत्र स्व. बनारसी राय की गोली मारकर हत्या की गयी थी। हत्याकांड के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया था। मृतक की पत्नी प्रतिमा राय ने तहरीर देकर अपने पड़ोसी शैलेन्द्र उर्फ पीयूष राय के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। पुलिस 16 मई की सुबह ही पीयूष राय को उसके घर से पकड़ कर अपने साथ लेकर थाने गयी तो क्षेत्रीय जनता और मृतक के परिजनों को भी उम्मीद जगी कि पुलिस शीघ्र ही घटना का खुलासा करेगी। इसके बावजूद घटना के लगभग बीस दिन तक पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही कि घटना की तफ्तीश जारी है। इतने दिनों तक कस्टडी में रखने के बाद पुलिस द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर हत्यारोपी की आज गिरफ्तारी दिखाया जाना लोगों की समझ से परे नजर आ रहा है। इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निगाहे उठने लगा है। लोगों का कहना है कि जब यही करना तो बीस दिन का इंतजार क्यों किया गया।
फिलहाल सादात पुलिस ने मुकदमा सं. 80/2025 धारा 103(1)/352/351(3) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त 45 वर्षीय पीयूष राय उर्फ शैलेन्द्र राय पुत्र स्व. रामचन्द्र राय निवासी ग्राम बूढनपुर को सवास स्थित ईंट भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रय़ुक्त नाइन एम एम की पिस्टल बरामद किया है। बताते चलें कि पीयूष राय उर्फ शैलेन्द्र राय पर सादात थाने में पहले से ही हत्या, आयुध अधिनियम और गुण्डा एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भले ही अभियुक्त को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हो लेकिन इतने लम्बे समय के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी न दिखाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि पुराना झगड़ा को लेकर उसने हत्या किया।
हत्या के बीस दिन बाद हत्यारोपी अभियुक्त गया जेल, हत्या में प्रयुक्त 9ऍम ऍम पिस्टल हुई बरामद
