
-पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने टीबी रोगियों को लिया गोद
कुशीनगर।
राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह की 15 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाता है। जिसके क्रम में गुरुवार को टीबी यूनिट कसया एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर निक्षय दिवस मनाया गया जिसमें लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी ने बताया कि निक्षय दिवस के अवसर पर लैब में 20 सम्भावित टीबी के लक्षणों वाले व्यक्तियों के बलगम की जाँच की गयी तथा 4 नये चिन्हित मरीजों की दवा भी प्रारंभ किया गया।
6 टीबी रोगियों को पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने गोद लेकर उन्हें प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली भी दिया गया जिसमें गुड़,भुना चना,मूँगफली का दाना,सत्तू,सोयाबीन एवं प्रोटीनयुक्त पाउडर दिया गया। अभियंताओं द्वारा गोद लिये मरीजो को फिरोज अली प्रधान सहायक प्रांतीय खण्ड,लोक निर्माण विभाग एवं रामप्रवेश यादव कनिष्ठ सहायक ने पोषण की पोटली सौपा तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया।
गोद लेने वालों में प्रमुख रूप से सहायक अभियंता लोकनिर्माण राहुल सोनी,सूबेदार यादव,मुकेश कुमार वर्मा,बलिराम प्रसाद,माया कुमारी,विनय कुमार रहे।
निक्षय मित्र आशुतोष कुमार मिश्र द्वारा गोद लेने वाले निक्षय मित्रों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया।
इस दौरान एसटीएस शाहिद अंसारी,एलटी विनोद वर्मा,ट्रीटमेंट सपोर्टर अशोक गुप्ता,सैम्पल ट्रांसपोर्टर धनश्याम प्रसाद,रामनगीना आदि उपस्थित रहे।