गाजीपुर: सादात क्षेत्र के सिद्ध पीठ हथियाराम मठ स्थित सिद्ध रात्रि मां, बुढ़िया मां के दर्शन पूजन करने के लिए गोंडा के पूर्व ससद सदस्य.बृजभूषण शरण सिंह मठ स्थित बुढ़िया मां का दर्शन पूजन के उपरांत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ श्री भवानी नंदन यति के सानिध्य में वैदिक विद्वान पंडित अमोद प्रकाश पांडे द्वारा संपन्न कराया गया ।इस दौरान महामंडलेश्वर ने वृद्धिका मां के गौरवशाली नौ सौ साल पुराने इतिहास की जानकारी दी। जानकारी होने के उपरांत पुर्व संसद सदस्य ने अपने को धन्य होते हुए कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा ऐतिहासिक मां का स्थल व महामंडलेश्वर का दर्शन कर मैं अपने को धन्य हुआ ।इस दौरान इन्होंने कहा कि यहां आज मात्र मां का दर्शन के उद्देश्य से मैं बिहार से सीधे आ रहा हूं । यह कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं रहा , मैं सिद्धिदात्री मां का दर्शन पाकर अपने को धन्य होते गुरु जी से आशीर्वाद लिया ।कहा राहुल गांधी का नाम ही विवाद है ,यह कांग्रेस ही नहीं बल्कि भारत की दुर्भाग्य है कि विपक्ष को मजबूत होना चाहिए । विपक्ष का काम है कि सरकार को भटकने पर सही राह दिखाएं परंतु राहुल जी स्वयं ही विवाद में रहते हैं ।भारत पाकिस्तान तनाव के दौर में कहा कि हम सरकार के साथ हैं ।युद्ध अभी पूर्ण बिराम नहीं हुआ ,अग्नि ठंडी नहीं हुई की आग लगना शुरू कर दिया ।सिंदूर ऑपरेशन में कहा कि पहले के भारत और आज के भारत में फर्क है ।आज अजहर मसूद कहता था कि मोदी की सांस बंद कर देंगे ,आज जिस बंकर में है वहां हमारी मिसाइल जाकर उसकी सांस बंद कर दी ।यह है आज का भारत मोदी जी के आने के बाद डिफेंस में बहुत काम हुआ है विपक्षी राफेल का विरोध कर रहे थे फिर भी मोदी जी सेना को मजबूत करने का काम किया ।इस दौरान उनके साथ ऑल इंडिया कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के साथ सिद्ध पीठ में राष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती का आयोजन करवाने का आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि कार्यक्रम स्थल को भी परखा ।कहा समय आने पर मौसम के अनुकूल होने पर जल्द ही अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा ।।कार्यक्रम में कुश्ती संघ ऑल इंडिया के अध्यक्ष संजय सिंह, रामतेज पाडे ,रजनीश राय ,शक्ति भूषण सिंह ,संतोष राय ,प्रद्युम्न राय उपजिलाधिकारी रविश गुप्ता , क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाडे,कोतवाल प्रभारी शैलेश मिश्रा ,तारावती यादव ,सहित काफी संख्या मे पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
हथियाराम सिद्ध दात्री बुढ़िया मां का दर्शन व महामंडलेश्वर का दर्शन कर मैं अपने को धन्य हुआ : बृजभूषण शरण सिंह
