बाबा कीनाराम मठ परिसर स्थित कुएं में गिरी गाय,ग्रामीणों 3 घंटे की रेस्क्यू के बाद किसी तरह निकला


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत देवल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाबा कीनाराम मठ परिसर स्थित कुएं में एक गाय गिर गई। ग्रामीणों के द्वारा करीब 3 घंटे की रेस्क्यू के बाद किसी तरह गाय को बाहर निकाला जा सका। वहीं लोगों ने संबंधित विभाग की अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द गांव के सभी कुओं पर लोहे की जाली लगाने की मांग की है।

 

जानकारी अनुसार देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम का मठ में गाय सहित अन्य पशुओं को रखा गया है। गाय परिसर में ही हरा चारा के लिए इधर-उधर टहल रही थी कि परिसर स्थित कुएं के पास चली गई और अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। कुआं काफी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने 112 पुलिस और अग्निशमन को इसकी सूचना दी। सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा करीब 3 घंटे की की रेस्क्यू के बाद किसी तरह गाय को बाहर निकाला जा सका। गाय को बाहर निकालने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंत्र राज यादव के द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

 

इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, रविकांत सिंह, युवा समाजसेवी रंगनाथ सिंह, दुनटुन सिंह, पहलाद सिंह, गौरी शर्मा के अलावा

गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें