गाजीपुर: भांवरकोल के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से शकुशल संपन्न हो गई। बकरीद की नमाज क्षेत्र के पखनपुरा ईदगाह, रानीपुर, महेशपुर,सोनाडी़, मिर्जाबाद, वीरपुर,सोनाडी़ आदि गांवों के मस्जिदों में अता की गई।इस दौरान ईदगाहों में नए परिधानों में बच्चे, युवा और वृद्धों ने पूरे अकीकत के साथ बकरीद की नमाज पढ़ी। बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। वृद्ध से जहां उनके हमउम्र के लोग गले लगाकर पर्व की बधाई दे रहे थे, वहीं युवा वर्ग भी बडे़ उत्साह के साथ गले मिलते हुए बकरीद की बधाई देते नजर आए। क्षेत्र के कुल 22 स्थानों पर ईद-उल-जुहा की नमाज अता की गई। इस दौरान प़शासन चांक चौबंद रहा। शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिहाज से मौके पर नायब तहसीलदार भगवान पाण्डेय एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय एवं सभी एस आई सदल- बल चक्रमण करते दिखे।
बकरीद की नमाज शकुशल सम्पन्न, प़शासन रहा चाक-चौबंद
