चोरों का बढ़ता आतंक,तहसील मुख्यालय के बाउंड्री वॉल पर लगी लोहे की रेलिंग को बनाया निशाना,सुरक्षा का सवाल


गाजीपुर: सेवराई के स्थानीय तहसील मुख्यालय में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। तहसील की बाउंड्री वॉल पर लगी लोहे की रेलिंग चोरी हो गई है या चोरी की नीयत से टेढ़ी कर दी गई है। यह घटना तहसील की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, क्योंकि यहां 24 घंटे अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तहसील परिसर ही सुरक्षित नहीं है, तो क्षेत्र की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। इससे पहले भी क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं, जिनमें मिथुन प्रसाद गुप्ता के घर से लाखों रुपए का सामान और तीन मोबाइल फोन चोरी होना शामिल है।

गहमर कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि तहसील परिसर की चोरी के मामले में एसडीएम स्वयं कार्रवाई करेंगे। पुलिस सर्विलांस के जरिए जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। तहसील प्रशासन और पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें