विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में आयोजित हुआ टैबलेट वितरण समारोह


गाज़ीपुर: विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक भव्य टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए, जिससे उनके डिजिटल शिक्षा के मार्ग को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी सोच एवं युवा-केंद्रित नीतियों का प्रतिफल है, जो प्रदेश के विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उन्हें डिजिटल इंडिया अभियान से जोड़ने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
सरकार द्वारा शिक्षा, तकनीक और युवाओं के सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे ऐसे प्रयास न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि एक नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
इस अवसर पर बी.फार्मा और डी. फार्मा के सैकड़ों विद्यार्थियों को टैबलेट प्राप्त हुए, जिससे उनके अध्ययन में तकनीकी सहयोग सुनिश्चित हो सकेगा। डिजिटल परिवर्तन अब शिक्षा की मुख्यधारा में प्रवेश कर चुका है और उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कर रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें