अज्ञात कारणों से लगी आग,घर गृहस्थी का सामान जल कर राख


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत भतौरा गांव में बाला ठाकुर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय बाला ठाकुर अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे।

आसपास के लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा और तुरंत बाला ठाकुर को सूचित किया। स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल चुका था।

जलने वाले सामान में अनाज, बच्चों की किताबें-कॉपियां, बिस्तर और बक्से में रखी नगदी शामिल थी। पीड़ित परिवार ने हल्का लेखपाल संजय को घटना की जानकारी दी और मुआवजे की मांग की।

हल्का लेखपाल ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। स्थानीय प्रशासन और जनता की मदद से ऐसी घटनाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें