वरासत के नाम पर किसानों ने लेखपाल पर धनउगाही का लगाया आरोप


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा गांव के किसानों ने लेखपाल दानिश सईद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि लेखपाल वरासत के नाम पर धन लेकर काम नहीं कर रहे हैं।

आधा दर्जन किसानों ने एसडीएम लोकेश कुमार से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा। किसानों ने बताया कि लेखपाल ने तीन साल पहले वरासत के लिए उनसे पैसे और कागजात लिए। लेकिन अभी तक वरासत नहीं की गई है। जब इस बारे में पूछताछ की जाती है तो लेखपाल अभद्र व्यवहार करते हैं।ग्रामीण हुमैल खान और सदरे आलम खान ने बताया कि उनकी वरासत कई वर्षों से लंबित है। पैसे लेने के बाद भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो लेखपाल की कार्यप्रणाली से परेशान न हो।

एसडीएम लोकेश कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें