सरिया विक्रेता दुकानदार पर हुआ जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल व लहुलुहान हुआ दुकानदार


गाजीपुर: गाजीपुर क्षेत्र के असमानी चक में सरिया खरीदने के विवाद में दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया, मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर जयसवाल की आसमानी चक में सैनिक आयरन स्टोर के नाम से दुकान जिसमें प्रतिदिन की तरह वो अपने दुकान पर बैठे थे इसी दौरान अमन यादव नाम का शख्स दुकान पर आया और सरिया खरीदने के बाद ऑनलाइन कम पैसे का भुगतान किया ऐसे में दुकानदार रविशंकर ने कम कीमत पर सरिया देने से इनकार कर दिया इस उस व्यक्ति ने इनसे ऑनलाइन भुगतान किए गए पैसे को दुकानदार से नगद लेकर चला गया और थोड़ी देर बाद 5 से 6 लोगों के साथ आकर दुकानदार के ऊपर ईट पत्थर चलने लगे इस पर दुकानदार बचने के लिए अन्दर की तरफ भागा तो दुकान के अंदर घुसकर सरिए से मारकर दुकानदार को लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए बीच बचाव करने आई दुकानदार की पत्नी को भी मारपीट में चोट आई है, सारी घटना दुकान के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है

दुकानदार ने कोतवाली थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें