बाइक चोरी के एक सप्ताह बाद भी मुकदमा पंजीकृत करने से कतरा रही है नेबुआ नौरंगिया पुलिस


एक सप्ताह पूर्व गायब बाइक की बरामदगी तो दूर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए थाने का चक्कर काट रहा है बाइक स्वामी

 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया पुलिस थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई बाइक की बरामदगी तो दूर की बात है उक्त मामले में मुकदमा भी पंजिकृत करने से परहेज कर रही है।वही पीड़ित मुकदमा पंजिकृत कराने हेतु थाने का चक्कर लगा रहा है परन्तु उसे पुलिस द्वारा केवल आश्वाशन ही मिल रहा है।
रामकोला थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी सत्येंद्र सिंह गत 17 मई को अपने हीरोहोंडा स्प्लेंडर बाइक से किसी काम हेतु नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार आये थे तथा सड़क के किनारे बाइक लॉक कर खड़ी किये और दुकान पर कुछ सामान लेने चले गए।कुछ समय पश्चात जब वापस आये तो उनकी बाइक गायब थी।इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 सहित चौकी पकड़ियार बाजार पुलिस को दी।उनके द्वारा भी काफी खोजबीन किया गया लेकिन बाइक का कोई पता नही चला।ततपश्चात उन्होंने नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप घटना से अवगत कराते हुए मुकदमा पंजीकृत की मांग की।लेकिन घटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जहाँ नेबुआ नौरंगिया पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने से परहेज कर रही है वही सतेंद्र उक्त बाइक से किसी अनहोनी होने को लेकर परेशान है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष के सरकारी नम्बर पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नही हो सका।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें