मानकविहीन विद्यालय मामले में बीएसए कार्यालय के बाबू मनोज सिंह का ऑडियो वायरल


गाजीपुर: फिर एक बार बीएसए कार्यालय से बाबू मनोज सिंह का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें मनोज सिंह बोल रहे हैं बीएसए साहब आपसे मिलना चाहते हैं।

बताते चले कि पत्रकार का आरोप है कि जय मां अन्नपूर्णा प्राथमिक विद्यालय अगस्ता सलामतपुर के प्रबंधक की पत्नी के धमकी के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह आख्या प्रेषित कर दी है कि शिकायत निराधार है। पत्रकार का दावा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दबाव में आकर यह कृत्य किया है। पत्रकार का यह भी कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी पूर्व में भी फोन करवाकर दबाव बनाया गया था जिसके साक्ष्य मौजूद हैं।

आखिर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने क्या कृत्य किया है जो पत्रकार से मिलना चाहते हैं?

फिलहाल शिकायतकर्ता का कहना है बीएसए हेमंत राव शिक्षा माफिया के दबाव में कार्य कर रहे हैं अतः अन्य विभाग से जांच की मांग के लिए आवेदन किया गया है।

बताते चले कि बीएसए हेमंत राव को मानकविहीन विद्यालय के स्थाई मान्यता की जानकारी नहीं थी तथा मनोज सिंह के अवगत कराने पर बीएसए को स्थाई मान्यता की जानकारी हुई। क्या बाबू मनोज सिंह द्वारा बिना बीएसए को बताए विद्यालयों को स्थाई मान्यता प्रदान की जाती है?

आखिर कौन चला रहा बीएसए कार्यालय, आखिर कौन कर रहा प्रपत्रों पर हस्ताक्षर,कैसे मिल जाती है मानकविहीन विद्यालयों को मान्यता?

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें