गाज़ीपुर: बहादुरगंज नगर क्षेत्र में भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में दिन शुक्रवार की शाम ऑपरेशन सिंदूर की सफल होने पर नगर क्षेत्र के सैकड़ो संख्या में लोगों ने शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।
के इस तिरंगा यात्रा में नौजवान, बूढ़े, महिलाएं, बच्चे अपने हाथों में तिरंगा को लेकर पुरानीगंज संगत कुटी से भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वंदे मातरम व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे के साथ सभी ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा गाते रहे। यह यात्रा संगत कुटी से चलकर छावनी, नगर पंचायत, पुलिस चौकी, सदर बाजार, पुरानी मछली बाजार, गन फैक्ट्री, नई सब्जी मंडी, यूनियन बैंक, बस स्टेशन होते हुए मां चंडी धाम के प्रांगण में संपन्न हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राज ओमप्रकाश राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के जल, थल एवं वायु सेना के द्वारा सम्मिलित रूप से आतंकवाद के खिलाफ किया गया ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है जिसमें भारत की सेना ने अपने साहस के साथ दुश्मन के घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया है इस सिंदूर ऑपरेशन को कोई याद करते हुए कोई भी इस देश का दुश्मन भारत पर आंख नहीं उठा पाएगा।
इस अवसर पर शुभांशु मिश्रा, अरविंद प्रजापति, धर्मेंद्रनाथ राय,फैजान खान,उत्कर्ष राय, गिरीश चंद्र निरंजन, श्याम बिहारी वर्मा,अजय राय, आसिफ खान, विपिन राय दरोगा,जहीरुन्निसा,गोलू वर्मा, रामायन गुप्ता,आरती वर्मा, हरिशंकर राय,शक्ति जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता ,संजू जायसवाल, विनोद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।