गाजीपुर: भांवरकोल स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पूर्व निर्धारित चौपाल कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी। बाद में चौपाल में मौजूद खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव ने चौपाल में लोगों की समस्या सुनी एवं उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीओ ने जोर देते हुए कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या आर्थिक रूप से सम्पन्न है। उन्हें फेमिली कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है। अन्यथा उन्हें शासन की कई प्राथमिकता वाले कार्यों के लाभ से बंचित होना पड़ेगा। क्योंकि फेमिली कार्ड ही अंन्तिम पहचान पत्र होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पाते लोगों के चयन की प्रकिया चल रही है। यदि कोई पात्र ब्यक्ति हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में मिलकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के लाभार्थी को केवाईसी करना अनिवार्य होगा अन्यथा उसे योजना के लाभ नहीं मिलेगा । उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 21दिन के भीतर अपने सचिव को सूचित करें। इसके बाद उन्हें शासन की तमाम औपचारिकताओं से रूबरू होना पड़ेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत सूर्यभानू कुमार राय ने बताया कि जिन लोगों की किसी तरह की पेंशन रूकी है।वे तत्काल अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर संबंधित बैंक से जोड़वा कर खाता केवाईसी करवा दें।उन्होंने कहा कि विधवा,वृद्धा,एवं विकलांग पेंशन के लिए किसी भी जनसेवा केंद्र पर आन लाईन रजिस्ट्रेशन करवा कर उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर एडीओ ए०जी० अवनीश गुप्ता ने विभाग की योजनाओं एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना एवं कृषि बीमा के बात जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने पेंशन एवं आवास से सम्बंधित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर ओमप्रकाश राय, लक्ष्मण राय,अमरनाथ राय, अशोक राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, सोनू राय,बैजनाथ राम, दयाशंकर राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
चौपाल में नहीं पहुंचे सीडीओ, बीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्या दिया आश्वासन
