गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के शेरपुर कला दलित बस्ती निवासी गंगा घाट पर अपने साथियों के साथ नदी में नहाते गया 17 बर्षिय मुकेश कुमार नामक युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया। साथ में नहा रहे उसके साथियों ने इसकी सूचना बस्ती में दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण गंगा घाट पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांन्डेय एवं चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय मल्लाहों की मदद से शव की तलाश में जुट गए। बताया जाता है कि शेरपुर कला दलित बस्ती के स्व० मनोज राम उर्फ पिंटू का पुत्र मुकेश कुमार दलित बस्ती के साथियों के साथ गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे नहाने गया था। बताया जाता है कि वह गंगा घाट पर किनारे बैठा था । इस बीच पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। उसे डूबते देख साथियों ने शोर मचाया। जब तक घाट पर मौजूद मल्लाह मौके पर पहुंचे तब तक वह डूब गया। मुकेश अपने चार भाईयों में दूसरे नंबर पर था। तहसील प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय मल्लाहों की मदद से उसका शव बरामद कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।इस मौके पर प़धान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, कानूनगो कंगन राम एवं लेखपाल प़शांन्त कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गंगा नदी में नहाने गया युवक डूबा,शव बरामद
