युवती को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


गाजीपुर: भांवरकोल में  स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व शादी का झांसा देकर युवती को भगा ले जाने के आरोपी को गुरुवार की सुबह बीरपुर मोड़ से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार युवक सुनील बिंन्द पुत्र बसंन्त निवासी रामगढ़ बिंन्दपुरवा थाना कासिमाबाद का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह थाने के एस आई देवीशंकर यादव अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ़मणशील थे। इसी बीच सूचना मिली कि थाने का एक वांछित बीरपुर मोड़ पर खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती को भगा ले गया। इस मामले में युवती के पिता ने इस युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार युवक को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एस आई देवीशंकर यादव, कांस्टे०अध्ययन गांधी, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

 

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें