डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वी जयन्ती मंडल स्तर पर मनाई गई।


गाजीपुर: 6 जूलाई 2025‌। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पखवाड़ा अंतर्गत 23 जून बलिदान दिवस से आज रविवार 6 जूलाई को उनके 124 वीं जयन्ति अवसर को भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया ।इस अवसर पर जनपद के सभी 34 मंडलों में डा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती अवसर पर मण्डल भोजापुर के निरंजन महाविद्यालय मुस्तफाबाद बसंतपुर के प्रांगण मे आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को अच्छुण रखने मे डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश सदैव याद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुखर्जी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पश्चिम बंगाल से संविधान सभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने अल्पसंख्यकों, क्षेत्रीय भाषाओं और विधानसभा से मुस्लिम लीग की अनुपस्थिति के प्रभाव सहित कई बहसों में हस्तक्षेप किया। स्वतंत्रता के बाद, मुखर्जी विपक्ष के एक प्रमुख सदस्य बन गए।

संगोष्ठी मे मनोज कुमार सिंह ,शिव शंकर यादव,अभय प्रताप सिंह, मंडल के सभी पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जिला कार्यालय पर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर करंडा मंडल के नागा बाबा धाम पर मंडल अध्यक्ष राणा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रवादी संगठन “जन संघ” की स्थापना कर संकल्पों के साथ त्याग, तपस्या, बलिदान के मार्ग का अनुसरण पं दीनदयाल उपाध्याय जी के साथ किया। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भी जम्मू कश्मीर मे धारा 370 और 35 ए कांग्रेस सरकार की देश बांटने की साज़िश थी। जिसके समाप्ति के लिए डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजीवन संघर्षरत रहे। श्री राय ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच और सपनो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है।

इस अवसर पर महंत कालीचरण दास, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय, अमरेश गुप्ता,अमित चौरसिया,शशिकान्त गिरी , उमेश दुबे, विशाल वर्मा, अवधेश दुबे, मंडल के पदाधिकारी,शक्ति केंद्र संयोजक, बूथों के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गाजीपुर सदर पश्चिमी मंडल का कार्यक्रम बयेपुर देवकली मे विवेक मिश्रा के आवास पर मंडल अध्यक्ष काशी नाथ चौहान की अध्यक्षता मे डा मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए जितना बलिदान भाजपा और उसकी विचारधारा के लोगों ने दिया उतना बलिदान किसी भी राजनैतिक दल ने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अगस्त 1952 मे जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा।उन्होंने लोगों का आह्वान किया हम जहां रहे वहीं से तेरा वैभव अमर रहे मा और भारत माता की जय के लिए काम करे। इस अवसर पर

जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

बैठक की अध्यक्षता काशी चौहान, संचालन मुरली कुशवाहा ने किया। बैठक में उदय प्रताप सिंह उर्फ मन्नू, जितेन्द्र पांडेय, बाबूलाल बिंद,विनय प्रकाश बिन्द, विवेक मिश्र, निखिल राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

जमानिया उत्तरी मंडल के ग्राम- मतसा में पार्टी संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया। बैठक के उपरांत गांव के ग्लोबल स्कूल में सघन वृक्षारोपण किया गया।

मनिहारी मंडल प्रथम मे जनसंघ संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रेम सागर राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रेम सागर राजभर ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो बलिदान दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए उनका संघर्ष प्रेरणादायक है।”

पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने उनके विचारों को आज की राजनीति और राष्ट्र निर्माण में प्रासंगिक बताया। संचालन राजकुमार बिंद तथा अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विरेन्द्र चौहान,अखिलेश सिंह, ओंकार सिंह,सुरेंद्र राजभर, जगदीश सिंह, आदि उपस्थित रहे

नोनहरा मंडल का कार्यक्रम बैजलपुर स्थित देव पैलेस में मंडल अध्यक्ष सुरेश गीरी की अध्यक्षता डा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी हुई ‌। संगोष्ठी को मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, पियूष राय ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर अच्छे लाल गुप्ता शशांक राय सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने नगर मंडल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना राय, प्रीति गुप्ता, विनोद अग्रवाल, दयाशंकर पांडेय, किरन सिंह, अर्जुन सेठ, निर्गुण केसरी, अभिनव सिंह, नंदू कुशवाहा, सुनील गुप्ता, हेमंत त्रिपाठी, गिरधारी जायसवाल, रामानुज राय, अजीत सिंह, विनीत शर्मा, विशाल चौरसिया शाश्वत सिंह उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें